नयी दिल्ली : रीयल्टी पोर्टल हाउसिंग डाट काम के सीइओ राहुल यादव ने अपना इस्तीफा आज वापस ले लिया. इसके साथ ही उन्होंने उस कथित टिप्पणी के लिए भी माफी मांगी है जिसमें उन्होंने कंपनी के बोर्ड सदस्यों व निवेशकों को संवेदनशील फैसले करने में ‘बौद्धिक रूप से अक्षम’ करार दिया था. उल्लेखनीय है कि हाउसिंग डाट काम को जापान के साफ्टबैंक का समर्थन है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने यादव में अपना भरोसा जताया है. यादव ने कहा है, ‘बोर्ड के साथ खुले विचार विमर्श के बाद मैंने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है और में बोर्ड सदस्यों के बारे में अपनी अस्वीकार्य टिप्पणियों को वापस लेता हूं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.