कोटक महिंद्रा बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37.5 प्रतिशत बढा
मुंबई : कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 37.5 प्रतिशत उछलकर 912.6 करोड रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 663.3 करोड रुपये रहा. आइएनजी वैश्य बैंक के विलय की घोषणा के […]
मुंबई : कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 37.5 प्रतिशत उछलकर 912.6 करोड रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 663.3 करोड रुपये रहा. आइएनजी वैश्य बैंक के विलय की घोषणा के बाद से बैंक का यह पहला तिमाही आंकडा है.
इस विलय के बाद कोटक निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बडा बैंक बन गया है. विलय एक अप्रैल से प्रभाव में आया है. एकीकृत आधार पर कुल आय 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 6,172.26 करोड रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 4,782.17 करोड रुपये थी.
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में 29.4 प्रतिशत बढकर 527.14 करोड रुपये रहा जो मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 407.1 करोड रुपये था. बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढकर 3,249.08 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में 2,552.96 करोड रुपये थी.
निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिये 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 90 पैसे प्रति शेयर का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है. पूरे वित्त वर्ष 2014-15 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 23.5 प्रतिशत बढकर 3,045.45 करोड रुपये रहा जो 2013-14 में 2,464.99 करोड रुपये था.
बैंक की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 21,422.75 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 17,235.63 करोड रुपये थी. एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 2014-15 में 24.1 प्रतिशत बढकर 1,865.98 करोड रुपये जबकि आय 10,166.83 करोड रुपये से बढकर 11,748.32 करोड रुपये रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.