17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी राज में सुधारों की धीमी रफ्तार से बेपटरी हुआ शेयर बाजार, दूसरी बार बाजार में बडी गिरावट

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण आज ऐतिहासिक गिरावट आयी है. नरेंद्र मोदी मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह एक दिन में दूसरी सबसे बडी गिरावट है. सेंसेक्स आज 727 अंक गिर कर 26717 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट 2.63 प्रतिशत है. सभी अहम सूचकांकों में आज […]

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण आज ऐतिहासिक गिरावट आयी है. नरेंद्र मोदी मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह एक दिन में दूसरी सबसे बडी गिरावट है. सेंसेक्स आज 727 अंक गिर कर 26717 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट 2.63 प्रतिशत है. सभी अहम सूचकांकों में आज गिरावट दर्ज की गयी. सर्वाधिक गिरावट मिड कैप सूचकांक में आयी. यह सूचकांक एक दिन में 3.28 प्रतिशत गिर कर 347 अंक पर बंद हुआ. उसके बाद सर्वाधिक गिरावट स्मॉल कैप में आयी. 348 अंक गिर कर यह सूचकांक 3.12 प्रतिशत की कमजोरी पर बंद हुआ. बीएसइ 100 में 2.87 प्रतिशत व बीएसइ 200 में 2.91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, निफ्टी 227 अंक गिरकर आज 8097 अंक पर बंद हुआ. यह गिरावट 2.74 प्रतिशत की है.
वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) तथा अन्य सुधारों को लेकर चिंता के बीच आज बंबई शेयर बाजार में 723 अंक की जोरदार गिरावट आई. सुधारों की प्रक्रिया को लेकर बाजार में व्यापक आधार पर बिकवाली देखने को मिली. जीएसटी विधेयक को भारी राजनीतिक विरोध का सामना करना पड रहा है. हालांकि लोकसभा ने आज इसे पारित कर दिया. इसके अलावा सेवा व विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती तथा कराधान की चिंता को लेकर भी बाजार में दबाव रहा.
कुछ कारोबारियों का कहना है कि लोकप्रिय बालीवुड अभिनेता सलमान खान को वाहन से टक्कर मार कर भागने के 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में दोषी ठहराया जाने की भी बाजार की गिरावट में भूमिका हो सकती है. बडी संख्या में एचएनआई निवेशक और कारोबारी अपने कोष को शेयर बाजार, रीयल एस्टेट व फिल्म उद्योग के बीच स्थानांतरित करते रहते हैं.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,473.36 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 27,501.15 अंक के उच्च स्तर तक गया. हालांकि, बाद में बिकवाली दबाव से यह 27,000 अंक से नीचे आ गया. आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, सिप्ला व आईटीसी जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26,677.64 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत मंे यह 722.77 अंक या 2.63 प्रतिशत के नुकसान से 26,717.37 अंक पर बंद हुआ. यह इसका करीब पांच महीने का निचला स्तर है. इससे पहले 6 जनवरी को सेंसेक्स 855 अंक टूटा था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 227.80 अंक या 2.74 प्रतिशत के नुकसान से 8,100 अंक से नीचे 8,097 अंक पर आ गया. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष, खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार व विपक्ष में जारी गतिरोध चिंता का विषय है.
बाजार का दिन का हाल
भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत कारोबारी सत्र में ही जोरदार गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के साथ ही आज सेंसेक्स 400 अंक लुढक गया. सुबह के सवा दस बजे के आसपास सेंसेक्स 453 अंक गिर कर 26986 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157 अंक लुढक कर 8167 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स व निफ्टी में पौने दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आयी है.
बाजार की इस जोरदार गिरावट से निवेशकों व ट्रेडरों मे हडकंप मचा हुआ है. आज बीपीसीएल, भेल, अल्ट्राटेक, सिप्ला, एशियन पैंट्स जैसे बडे शेयरों में में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग शेयर भी गिरे हैं. हालांकि भारती एयरटेल व केर्न के शेयर चढे हैं.
आज सेंसेक्स के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक में गिरावट आयी है. सर्वाधिक गिरावट स्मॉल कैप व बीएसइ 100 शेयरों में आयी है. बीएसइ 200 व बीएसइ मिडकैप शेयरों में भी गिरावट आयी है. इन सूचकांकों में पौने दो प्रतिशत के आसपास गिरावट आयी है.
दूसरी ओर मंगलवार को उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह 50 अंक के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ. उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों व एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आया.
बिजली, टिकाउ उपभोक्ता सामान, वित्तीय व वाहन खंड के शेयरों में नुकसान से बाजार धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,561.32 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,603.71 अंक तक गया. हालांकि, यह शुरुआती बढत को कायम नहीं रख पाया और बाद में गिरकर 27,338.23 अंक पर आ गया था.
अंत में सेंसेक्स 50.45 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 27,440.14 अंक पर बंद हुआ. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के कारोबार के संसद के चालू सत्र में पारित होने की उम्मीद से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में लिवाली फिर उभरी. सोमवार को सेंसेक्स 479.28 अंक चढा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें