12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भारत में प्रति व्यक्ति सेवानिवृत्ति लाभ व पेंशन दुनिया में सबसे कम”

मुंबई : भारत में सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से प्रति व्यक्ति सेवानिवृत्ति कोष व पेंशन संबंधी सम्पत्ति का अनुपात दुनिया में सबसे कम है. यह बात एक सर्वे में सामने आयी है. रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट ने एक सर्वे रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सेवानिवृत्ति आस्तियां जीडीपी […]

मुंबई : भारत में सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से प्रति व्यक्ति सेवानिवृत्ति कोष व पेंशन संबंधी सम्पत्ति का अनुपात दुनिया में सबसे कम है. यह बात एक सर्वे में सामने आयी है. रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट ने एक सर्वे रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत में सेवानिवृत्ति आस्तियां जीडीपी के 15.1 प्रतिशत के बराबर हैं.

जबकि जर्मनी में इसका अनुपात 21 प्रतिशत, ब्राजील में 41 प्रतिशत, अमेरिका में 78.9 प्रतिशत व आस्ट्रेलिया में 146 प्रतिशत है. कंपनी ने यह सर्वे आइएमआरबी इंटरनेशनल के साथ गठजोड में देश भर में आनलाइन किया है. भारत की युवा जनसंख्या को देखते हुए इसमें कहा गया है, ‘अगर हम सही सेवानिवृत्ति विकल्प उपलब्ध कराने की योजना नहीं बनाते है तो यह देश के लिए बडी आर्थिक चुनौती होगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें