जल बचाने की प्रौद्योगिकी के लिये एचयूएफ, डब्ल्यूआरजी में समझौता

नयी दिल्ली : हिंदुस्तान यूनीलीवर फाउंडेशन व वाटर रिसोर्सेज ग्रुप (2030 डब्ल्यूआरजी) ने कृषि क्षेत्र में जल बचाने के नवीन समाधानों के विकास के लिए गठजोड किया है. इस गठजोड के तहत ‘गंगा बहु-भागीदार कारवाई मंच’ भी बनाया जाएगा जो कि गंगा बेसिन के पुनरोद्धार के लिए विशेष तौर तरीके विकसित किये जाएंगे. उल्लेखनीय है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 2:47 PM

नयी दिल्ली : हिंदुस्तान यूनीलीवर फाउंडेशन व वाटर रिसोर्सेज ग्रुप (2030 डब्ल्यूआरजी) ने कृषि क्षेत्र में जल बचाने के नवीन समाधानों के विकास के लिए गठजोड किया है. इस गठजोड के तहत ‘गंगा बहु-भागीदार कारवाई मंच’ भी बनाया जाएगा जो कि गंगा बेसिन के पुनरोद्धार के लिए विशेष तौर तरीके विकसित किये जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि यह फाउंडेशन, हिंदुस्तान यूनीलीवर की अनुषंगी है जिसकी स्थापना 2010 में हुई. इसने देश भर में 13 राज्यों में 18 परियोजनाएं शुरू की हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीइओ व प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने एक बयान में कहा है, ‘इस गठजोड से वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र में जल की मांग संबंधी प्रबंधन के लिए अपनी तरह का सबसे बडा भागीदार कार्यक्रम विकसित किया जाना है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version