7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 1,775 करोड़ रुपये का निवेश करेगी होंडा, 15 नई बाइक्स लाने की तैयारी

नयी दिल्ली : जापानी वाहन कंपनी होंडा अपनी दुपहिया वाहन उत्पादन क्षमता बढाने तथा देश में नये माडल पेश करने के लिए 1,775 करोड रुपये निवेश करेगी. कंपनी का मानना है कि भारत दो साल में उसके लिए वैश्विक स्तर पर नंबर वन बाजार बन जाएगा. कंपनी की पूर्ण अनुषंगी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया […]

नयी दिल्ली : जापानी वाहन कंपनी होंडा अपनी दुपहिया वाहन उत्पादन क्षमता बढाने तथा देश में नये माडल पेश करने के लिए 1,775 करोड रुपये निवेश करेगी. कंपनी का मानना है कि भारत दो साल में उसके लिए वैश्विक स्तर पर नंबर वन बाजार बन जाएगा.

कंपनी की पूर्ण अनुषंगी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की इस साल 15 नये माडल वाहन पेश करने की योजना है जिनमें से सात नये माडल होंगे. इसके साथ ही वह हाइएंड स्पोर्ट्स बाइक सीबीआर 650 एफ की भारत में असंबेलिंग शुरु करेगी.
एचएमएसआई के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सु ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2015-16 में भारत होंडा की वैश्विक बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे बडा भागीदार होगा. इस समय इंडोनेशिया पहले स्थान पर है लेकिन भारतीय दुपहिया वाहन बाजार की बढोतरी को देखते हुए हम नबंर वन बन सकते हैं.
साल 2014-15 में एचएमएसआई ने 44.5 लाख वाहन बेचे थे और वह इस वित्त वर्ष में 47 लाख वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी के तीनों कारखाने मानेसर (हरियाणा), टपूकडा (राजस्थान) व नरसापुरा (कनार्टक) अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं इसलिए कंपनी के सामने उत्पादन क्षमता संबंधी बाधा है.
भारत कब होंडा के लिए नंबर वन वैश्विक बाजार बन सकता है यह पूछे जाने पर मुरामात्सु ने कहा, अगले दो साल में जबकि हमारा गुजरात कारखाना तैयार होगा और कर्नाटक में हमारे कारखाने का क्षमता विस्तार हो जाएगा, हम नंबर वन बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कंपनी क्षमता विस्तार व नये माडल पेश करने पर इस साल 1775 करोड रुपये निवेश करेगी. इस निवेश का एक बडा हिस्सा गुजरात कारखाने में जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें