वाशिंगटन : अमेरिका ने 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के समय से पाकिस्तान को 5.4 अरब डॉलर मूल्य के एफ-16 लडाकू विमानों समेत सैन्य हार्डवेयर दिये हैं. अमेरिकी कांग्रेस की हालिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. इंडिपेंडेंट कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की कल जारी आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पेंटागन जानकारी देता है कि पाकिस्तान के साथ कुल विदेशी सैन्य बिक्री समझौता साल 2002 से 2014 के बीच तकरीबन 5.4 अरब डॉलर है.’
एफ-16 लडाकू विमान और संबंधित उपकरणों की बिक्री इसका तकरीबन आधा है. इसकी तुलना में पिछले 10 वर्षों में भारत ने अमेरिका के पास 10 अरब डॉलर से अधिक के हाईटेक सैन्य हार्डवेयर का आर्डर दिया है या खरीद की है और अभी और खरीदने की योजना बना रहा है.
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा व्यापार में उल्लेखनीय उछाल का श्रेय 11 सितंबर के हमले के बाद भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में सुधार और दोनों देशों के बीच साल 2005 में रक्षा ढांचा समझौते को जाता है. इस बीच, अमेरिका ने चुपके से पाकिस्तान को हथियारों से लैस किया है. ऐसा इस तथ्य के बावजूद किया गया है कि पाकिस्तान को नये हथियारों और उपकरणों की आपूर्ति में पूरी रोक लग गई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.