19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स व निफ्टी लगभग आधे प्रतिशत की कमजोरी, बैंकिंग शेयर टूटे

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर गुरुवार को भी नहीं थमा. सेंसेक्स 118 अंक गिर कर आज 26599 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक गिर कर 8057 पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में आज क्रमश: 0.44 व 0.49 प्रतिशत की कमजोरी आयी. आज बाजार में बैंक ऑफ बडौदा, कोटेक […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर गुरुवार को भी नहीं थमा. सेंसेक्स 118 अंक गिर कर आज 26599 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक गिर कर 8057 पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में आज क्रमश: 0.44 व 0.49 प्रतिशत की कमजोरी आयी. आज बाजार में बैंक ऑफ बडौदा, कोटेक बैंक, यस बैंक, आइडीएफसी व ओएनजीसी प्रमुख लूजर रहे. जबकि, एचसीएल टेक, टीसीएस, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, कोल इंडिया प्रमुख गेनर रहे.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बाद के कारोबार में शुरुआती नुकसान से उबर कर 98 अंक सुधरा. ऐसा प्रौद्योगिकी, वाहन और रीयल्टी क्षेत्रों में लिवाली बढने के कारण हुआ. व्यापक तौर पर बाजार दबाव में बना रहा क्योंकि बीएसइ मिडकैप (मंझोली कंपनियों) और स्माल कैप (छोटी कंपनियों) सूचकांकों में विदेशी बाजारों में नरमी के बीच गिरावट रही. सेंसेक्स आंशिक रूप से चढकर 26,721.34 पर आ गया.

सूचकांक यह 10 बजकर 35 मिनट पर पिछले बंद के मुकाबले 97.86 अंक चढकर 27,815.23 पर आने से पहले 26,850.37 से 26,570.56 के बीच कारोबार करता रहा. एनएसइ का निफ्टी भी 10 बजकर 35 मिनट पर 15 अंक अथवा 0.19 प्रतिशत चढकर 8,112.00 पर पहुंच गया.

सबसे अधिक तेजी टीसीएस, बजाज आटो, इन्फोसिस, भारती रिटेल आदि में दर्ज हुई. इससे पूर्व शुरुआती कारोबार में वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच विदेशी निवेशकों एवं फुटकर कारोबारियों की ओर से चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146 अंक कमजोर हो गया था.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 773.223 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 146.81 अंक अथवा 0.54 फीसद और कमजोर होकर 26,570.56 अंक पर आ गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 52.30 अंक अथवा 0.64 फीसद कमजोर होकर 8,044.70 अंक पर आ गया था.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच विदेशी निवेशकों एवं फुटकर कारोबारियों की ओर से स्वास्थ्य, पूंजीगत सामान, वाहन, बैंकिंग, बिजली, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, धातु और उपभोक्ता सामान के क्षेत्रों के शेयरों की बिकवाली बढाये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें