वाशिंगटन : प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग परिषद (आइटीआइ) ने यूरोपीय आयोग के ‘एक डिजिटल बाजार’ के प्रस्ताव का यह कहते हुए विरोध किया है कि इस पहल से नवोन्मेष और रचनात्मकता प्रभावित होगी.
आइटीआइ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी डीन गैरफील्ड ने कहा ‘हमें चिंता है कि ऐसे नियमों से नवोन्मेष और रचनात्मकता प्रभावित होगी जिन्होंने यूरोपी और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं और समाज में इतना बडा योगदान किया है.’
उन्होंने आगाह किया कि एकल डिजिटल बाजार पहल को यदि सावधानी से आगे नहीं बढाया जाता तो इससे डिजिटल यूरोपीय किला तैयार होगा जो खुली इंटरनेट व्यवस्था प्रभावित होगी और अटलांटिक पार संबंध खराब होंगे. इसके अलावा यूरोप में नवोन्मेष को बहुत कम समर्थन मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.