सिंगापुर : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) ने आज भारतीय संसद में लंबे समय से अटके वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पारित किये जाने का यह कहते हुए स्वागत किया कि इससे देश में दीर्घकालिक सतत वृद्धि का रास्ता खुलेगा. आइएमएफ के निदेशक (एशिया एवं प्रशांत विभाग) चांग्योंग री ने आज यहां कहा ‘हम जीएसटी को पेश करने का स्वागत करते हैं और राजकोषीय सुधार का हिस्सा है तथा यह भारत में दीर्घकालिक सतत वृद्धि से जुडे प्रमुख तत्वों में शामिल है.’
उन्होंने कहा ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के महत्वपूर्ण एजेंडे में से एक है.’ उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालांकि यह महत्वपूर्ण सवाल है कि राज्यों के स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाएगा और इसमें समन्वय कैसे स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2016 के जीडीपी के 7.5 प्रतिशत के अपने अनुमान में जीएसटी लागू किये जाने की संभावना को जोड रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.