तिरुवनंतपुरम : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर अधिकार प्राप्त समिति की दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू हुई. उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने जीएसटी विधेयक को कल ही पारित किया है. समिति की बैठक का उद्देश्य अनेक विवादास्पद मुद्दों पर राज्यों के बीच आम सहमति बनाना है.
समिति के अध्यक्ष व केरल के वित्तमंत्री के एम मणि ने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘हमें राज्यों के बीच सहमति बनानी होगी. उत्पादक व उपभोक्ता राज्यों में कुछ आशंकाएं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम सर्वसम्मति बनाएंगे.’ देश भर में जीएसटी एक अप्रैल 2016 से लागू होना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.