रुपये में भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 20 माह के निचले स्तर पर
मुंबई : रुपया में आज भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट का रुख जारी रखते हुए रुपया आज 64 रुपयेसे भी नीचे फिसल गया और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.25 रुपया तक लुढक गया. रुपये का यह स्तर सितंबर 2013 के बाद सबसे निम्मतम है. आयातकों और डॉलर की सतत […]
मुंबई : रुपया में आज भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट का रुख जारी रखते हुए रुपया आज 64 रुपयेसे भी नीचे फिसल गया और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.25 रुपया तक लुढक गया. रुपये का यह स्तर सितंबर 2013 के बाद सबसे निम्मतम है.
आयातकों और डॉलर की सतत मांग से भारतीय रुपये पर दबाव बना रहा. विदेशी निवेशकों की ओर से कोष की निकासी होने और संसद में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों से जुडे विधेयकों के पारित होने में लगातार देरी की वजह से रुपया 20 माह के निम्न स्तर पर आ गया.
कारोबार की शुरुआत में आज रुपया 63.75 पर खुला और कारोबार के दौरान यह और गिरकर 64 से भी नीचे खिसकता हुआ 64.25 रुपये तक आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.