देश में मोबाइल धारकों की संख्या 55.48 करोड़, इंटरनेट यूजर्स की संख्या 14.32 करोड़

नयी दिल्ली: देश में वास्तविक मोबाइल फोन धारकों की संख्या 55.48 करोड़ तथा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 14.32 करोड़ है. अनुसंधान फर्म जक्स्ट के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है. जक्स्ट के सह संस्थापक मृत्युंजय ने कहा, ‘‘इंडिया मोबाइल लैंडस्केप 2013 अध्ययन के अनुसार देश में मोबाइल धारकों की संख्या 55.48 करोड़ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 5:07 PM

नयी दिल्ली: देश में वास्तविक मोबाइल फोन धारकों की संख्या 55.48 करोड़ तथा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 14.32 करोड़ है. अनुसंधान फर्म जक्स्ट के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.

जक्स्ट के सह संस्थापक मृत्युंजय ने कहा, ‘‘इंडिया मोबाइल लैंडस्केप 2013 अध्ययन के अनुसार देश में मोबाइल धारकों की संख्या 55.48 करोड़ है. इसमें से करीब 54 फीसद यानी 29.8 करोड़ उपकरणधारक ग्रामीण इलाकों तथा 25.6 शहरों और कस्बों में हैं.’’ अध्ययन में कहा गया है कि इस दौरान चालू और वैध सिमों की संख्या 77.39 करोड़ है. इनमें से सिर्फ 64.34 करोड़ सिम का इस्तेमाल 55.48 करोड़ मोबाइल धारकों द्वारा किया जा रहा है.

अध्ययन में कहा गया है कि देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 14.32 करोड़ है.

मृत्युंजय ने कहा कि देश में डेस्कटाप या लैपटाप, स्मार्ट टीवी या मोबाइल डेटा कनेक्शन के जरिये इंटरनेट एक्सेस करने वालों की संख्या 9.47 करोड़ है. लेकिन आपरेटरों पोर्टलों मसलन एयरटेल लाइव और रिलायंस आर वल्र्ड के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 14.32 करोड़ हो जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version