शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 506 अंक की बढ़त
मुंबई : शेयर बाजार में कल की भारी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को बाजार में तेजी दिखाई पड़ी. आज सेंसेक्स 506.28 अंक उछला जबकि निफ्टी में भी 134.20 अंक की मजबूती आयी.सेंसेक्स में 1.90 प्रतिशत की तेजी दिखी. स्मॉल कैप और मिड कैप के सूचकांक सबसे ज्यादा चढ़े. आज के कारोबारी सत्र में टाटा […]
मुंबई : शेयर बाजार में कल की भारी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को बाजार में तेजी दिखाई पड़ी. आज सेंसेक्स 506.28 अंक उछला जबकि निफ्टी में भी 134.20 अंक की मजबूती आयी.सेंसेक्स में 1.90 प्रतिशत की तेजी दिखी. स्मॉल कैप और मिड कैप के सूचकांक सबसे ज्यादा चढ़े. आज के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स, सिपला, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और यस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी.
आज के सत्र में निफ्टी 8191 अंक पर बंद हुआ. जबकि संसेक्स 27105 पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स के शेयरों में 5 प्रतिशत का उछाल आया.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज पिछले तीन दिनों की गिरावट के बाद थम गया है और एक फीसदी से ज्यादा का एछाल हासिल कर चुका है. बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 344 अंक की बढ़त के साथ 27000 के करीब पहुंच चुका है. सेंसेक्स अभी 26,943 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक फीसदी से ज्यादा बढ़त पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी भी बढत के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 90 अंक की बढ़त के साथ 8,147 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 123 अंक और स्मॉलकैप के शेयर 172 अंक उपर चढ़ चुके हैं.
अभी मिडकैप 10,189 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि स्मॉलकैप 10,820 पर है. कल गुरुवार को सेंसेक्स में 118 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरता हुआ कल 118 अंक टूटकर 26,599.11 के साढे छह महीने के निम्न स्तर पर आ गया था.
ऐसा कराधान को लेकर बढी चिंताओं के चलते विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली जारी रखने और सुधार संबंधी मुख्य विधेयकों के पारित होने में देरी के मद्देनजर हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का रझान इस वजह से भी प्रभावित हुआ कि कारोबार के दौरान रुपये के टूटकर 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाने से आरबीआइ द्वारा अगली समीक्षा बैठक तक दरों में कटौती की संभावना कम हो गई.
उन्होंने कहा कि वैश्विक रुख और सरकारी बांड, शेयर तथा डालर की बिकवाली से भी कारोबारी रुझान प्रभावित हुआ. एशिया में सभी सूचकांक गिरावट के साथ खुले जबकि यूरोप के सूचकांक शुरुआती कारोबार भी लुढककर खुला था. जियोजित बीएनपी पारिबा फिनांशल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा ‘विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निकासी के मद्देनजर बाजार पुनर्गठन की प्रक्रिया में है.
चौथी तिमाही के नतीजे और वित्त वर्ष 2015-16 के परिदृश्य का बाजार धारणा पर असर रहा है. इसलिए मौजूदा पुनर्गठन प्रक्रिया तब तक जारी रह सकती है जब तक वित्त वर्ष 2015-16 की आय में नरमी के बारे में पूरी समझ नहीं बन जाती है.’
एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 39.70 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 8,057.30 पर बंद हुआ जो पिछले साल 17 दिसंबर से अब तक का न्यूनतम स्तर है. कारोबार के दौरान यह 8,000 के स्तर से नीचे 7,997.15 तक गिर गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.