एसबीआइ ने पेश किया रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड

मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक एसबीआइ ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के साथ मिलकर रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड आज पेश किया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ हमारे ग्राहक भी विकसित हुए और उनका जीने का ढंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 12:07 PM

मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक एसबीआइ ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के साथ मिलकर रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड आज पेश किया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ हमारे ग्राहक भी विकसित हुए और उनका जीने का ढंग तथा आकांक्षाएं वैश्विक समकक्षों के अनुरुप है.

यह हमारे मौजूदा डेबिट कार्ड पोर्टफोलियो के समरुप है.’ इस बारे में एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए पी होता ने कहा, ‘रुपे कार्ड ग्राहकों की सुविधा के लिये विशेष विशेषताओं से लैस है. इसे सभी भुगतान चैनलों एटीएम, पीओएस तथा इ-कामर्स पर उपयोग किया जा सकता है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version