नए इंजन विकसित कर रही है रॉयल एनफील्ड, लाएगी बुलेट के दो नए मॉडल
नयी दिल्ली: आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड दो नए इंजन प्लेटफार्म विकसित कर रही है, जिन पर कई नए उत्पादों की पेशकश हो सकती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा, हम दो […]
नयी दिल्ली: आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई रॉयल एनफील्ड दो नए इंजन प्लेटफार्म विकसित कर रही है, जिन पर कई नए उत्पादों की पेशकश हो सकती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा, हम दो नए इंजन प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं जिसपर कई उत्पादों की पेशकश की जा सकती है.
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने बुलेट मॉडल से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है.रॉयल एनफील्ड दुनिया की ऐसी सबसे पुरानी ऐसी कंपनी के तौर पर जानी है, जिसका उत्पादन आज भी जारी है.
नए उत्पाद 250 सीसी और 750 सीसी के होंगे. हमारा अनुमान है कि ये उत्पाद अगले साल से आने शुरु हो जाएंगे.नए उत्पादों के बारे में लाल ने कहा कि कंपनी अपनी मूल ताकत पर कायम रहेगी और स्पोर्टी प्रकार की बाइकों की ओर रुख नहीं करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.