13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर का तिमाही शुद्ध लाभ 7.59 प्रतिशत बढकर 87 करोड रुपये हुआ

नयी दिल्ली : प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (पीजीएचएच) को मार्च-2015 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 86.89 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले साल इसी तिमाही से 7.59 फीसद अधिक रहा है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को […]

नयी दिल्ली : प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (पीजीएचएच) को मार्च-2015 में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 86.89 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले साल इसी तिमाही से 7.59 फीसद अधिक रहा है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 80.76 करोड रपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढकर 554.84 करोड रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 500.35 करोड रपये थी.कंपनी ने कहा, कि हमारे महिला और स्वास्थ्य देखभाल दोनों खंड के उत्पादों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी के उत्पाद ओल्ड स्पाइस की बिक्री भी कंपनी के अनुरुप रही.
बंबई शेयर बाजार को भेजी एक अलग से सूचना में कंपनी ने बताया कि प्रमोद अग्रवाल को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर कार्यकारी निदेशक) नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति आठ मई 2015 से प्रभावी हो गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें