यूनिकेम लैबोरेटरीज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 68 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली : देश में दवायें बनाने वाली कंपनी यूनिकेम लैबोरेटरीज का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 67.78 प्रतिशत घटकर 9.82 करोड रुपये रह गया. खर्च बढने से कंपनी का मुनाफा घटा है. यूनिकेम लैबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:32 PM

नयी दिल्ली : देश में दवायें बनाने वाली कंपनी यूनिकेम लैबोरेटरीज का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 67.78 प्रतिशत घटकर 9.82 करोड रुपये रह गया. खर्च बढने से कंपनी का मुनाफा घटा है.

यूनिकेम लैबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 30.48 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में 255.99 करोड रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 244.11 करोड रुपये थी.
एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2014-15 में घटकर 75.39 करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 169.30 करोड रुपये था. एकीकृत आधार पर कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढकर 1,201.79 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 में 1,133.44 करोड रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version