19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल से लौटी रौनक, 401 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी दिखाई पड़ी. आज सेंसेक्स 401.91 अंक उछला जबकि निफ्टी में भी 133.75 अंक की मजबूती आयी. सेंसेक्स में 1.48 प्रतिशत की तेजी दिखी. स्मॉल कैप और मिड कैप के सूचकांक सबसे ज्यादा चढ़े. आज के कारोबारी सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 16.82 […]

मुंबई: शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी दिखाई पड़ी. आज सेंसेक्स 401.91 अंक उछला जबकि निफ्टी में भी 133.75 अंक की मजबूती आयी. सेंसेक्स में 1.48 प्रतिशत की तेजी दिखी. स्मॉल कैप और मिड कैप के सूचकांक सबसे ज्यादा चढ़े. आज के कारोबारी सत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 16.82 प्रतिशत का तेजी दिखा.

निफ्टी 8325.25 अंक पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स 27507 अंक पर बंद हुआ. हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार का दिन का हाल

कारोबार के पहले दिन आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिला. रुपये में आयी तेजी और एशियाई बाजार की तेजी का फायदा भारतीय बाजार को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी में अभी 0.75 फीसदी की बढ़त दिखी. सेंसेक्स में जहां 227.81 की बढ़त 27333.20 के साथ पर था. वही निफ्टी 69.20 की बढ़त के साथ 8260.70 अंक पर बना हुआ था.

मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में खरीदारी का रूझान दिखा. जिससे बाजार को बढ़त मिली. रियल्टी, मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजार ने बढ़त बनाई . सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछला . बीएसई के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आयी. हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा.

पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.27 अंकों की मजबूती के साथ 26,814.38 पर खुला और 506.28 अंकों या 1.90 फीसदी की मजबूती के साथ 27,105.39 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,196.28 के ऊपरी और 26,814.38 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.20 अंकों की मजबूती के साथ 8,131.50 पर खुला और 134.20 अंकों या 1.67 फीसदी की मजबूती के साथ 8,191.50 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें