एनएमडीसी ने सितंबर के लिए लौह अयस्क की कीमतों को अपरिवर्तित रखा

नई दिल्ली : सरकारी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने मांग में निरंतर गिरावट के बीच लौह अयस्क लंप्स और फाइंस दोनों की ही कीमतों को चालू माह के लिए अपरिवर्तित रखा है. कंपनी सूत्रों ने कहा कि इसके अनुरुप लौह अयस्क लंप्स की बिक्री 4,200 रपये प्रति टन तथा लौह अयस्क फाइंस की बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 1:26 PM

नई दिल्ली : सरकारी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने मांग में निरंतर गिरावट के बीच लौह अयस्क लंप्स और फाइंस दोनों की ही कीमतों को चालू माह के लिए अपरिवर्तित रखा है.

कंपनी सूत्रों ने कहा कि इसके अनुरुप लौह अयस्क लंप्स की बिक्री 4,200 रपये प्रति टन तथा लौह अयस्क फाइंस की बिक्री 2,510 रपये प्रति टन के हिसाब से की जायेगी.लौह अयस्क के लंप्स उच्च श्रेणी के होते हैं जिसमें एफई की मात्र 63.65 प्रतिशत होती है जबकि लौह अयस्क फाइंस निम्न श्रेणी का होता है जिसमें एफई की मात्र 60 प्रतिशत होती है.

पिछले एक वर्ष में लौह अयस्कों की सबसे बड़ी घरेलू उत्पादक कंपनी एनएमडीसी ने मांग कमजोर होने के कारण या तो मासिक आधार पर अयस्कों की कीमतें घटाई हैं अथवा उनकी कीमतों को अपरिवर्तित रखा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version