अब भारत में नगद भी स्वीकार करेगी उबर

नयी दिल्ली: टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर अब भारत में अपने ग्राहकों के लिए नगद भुगतान की सुविधा भी शुरु करने जा रही है. उबर ने कहा कि यह सेवा प्रायोगिक तौर पर हैदराबाद में शुरु की जा रही है ताकि ग्राहकों के व्यवहार और बाजार के भुगतान संबंधी चलन को समझा जा सके.यह अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:50 AM

नयी दिल्ली: टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर अब भारत में अपने ग्राहकों के लिए नगद भुगतान की सुविधा भी शुरु करने जा रही है. उबर ने कहा कि यह सेवा प्रायोगिक तौर पर हैदराबाद में शुरु की जा रही है ताकि ग्राहकों के व्यवहार और बाजार के भुगतान संबंधी चलन को समझा जा सके.यह अमेरिकी कंपनी फिलहाल वैश्विक स्तर पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करती है. भारत में ग्राहक पेटीएम का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि नगद भुगतान संबंधी प्रयोग के लिए हैदराबाद को चुना गया क्योंकि यह उबर को ‘भुगतान के नए विकल्प का परीक्षण करने के लिए सही माहौल प्रदान करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version