11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक वृद्धि और सुधारों के साथ ऋण स्थिति में आयेगी मजबूती : Moody”s

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बेहतर होने, सरकार के सुधारों को आगे बढाने और मौद्रिक नीति में दी गई ढील का प्रभाव सामने आने के बाद अगले 12 से 18 महीनों में रेटिंग वाले भारतीय उद्योगों के लिये ऋण परिस्थितियों में सुधार आयेगा. वैश्विक एजेंसी ने एक रिपोर्ट […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां बेहतर होने, सरकार के सुधारों को आगे बढाने और मौद्रिक नीति में दी गई ढील का प्रभाव सामने आने के बाद अगले 12 से 18 महीनों में रेटिंग वाले भारतीय उद्योगों के लिये ऋण परिस्थितियों में सुधार आयेगा.

वैश्विक एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले 12 से 18 महीनों के दौरान रेटिंग वाले भारतीय उद्योगों और ढांचागत क्षेत्र में ऋण पत्र जाने करने वालों के लिये ऋण परिस्थितियों में सुधार आने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिकी, परिवहन ढांचागत क्षेत्र, धातु और आटोमोटिव चक्रीय समर्थन वाले उद्योगों में स्थिति में सुधार आ सकता है.

इसमें कहा गया है, ‘आर्थिक वृद्धि में सुधार आने, मौद्रिक नीति की उदारता का धीरे-धीरे असर दिखने, उपभोक्ता वस्तुओं के दाम घटने और सरकार के वृद्धि के अनुकूल एजेंडा होने से इन उद्योगों को फायदा मिलेगा.’ मूडीज ने कहा कि मौद्रिक नीति को उदार बनाया जाने का मौटे तौर पर फायदा होगा लेकिन इसका दायरा काफी सीमित होगा.

रिजर्व बैंक ने इस साल जनवरी के बाद से दो बार 0.25-0.25 प्रतिशत घटाकर रेपो दर को कुल 0.50 प्रतिशत कम किया है. मूडीज ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण विधेयक और एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को आगे बढाने से सकारात्मक नीतिगत रख बना रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें