25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढी कार बिक्री, 30 महीने का उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली : भारत में कारों की बिक्री अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढी जो पिछले 30 महीने में इस बाजार की सबसे तेज वृद्धि है. वाहन उद्योग के लिए ग्राहकों का रुझान सुधर रहा है तथा नये माडल और ईंधन सस्ता होने से कारों की मांग बढी है. सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा […]

नयी दिल्ली : भारत में कारों की बिक्री अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढी जो पिछले 30 महीने में इस बाजार की सबसे तेज वृद्धि है. वाहन उद्योग के लिए ग्राहकों का रुझान सुधर रहा है तथा नये माडल और ईंधन सस्ता होने से कारों की मांग बढी है. सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक अप्रैल में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 1,59,548 इकाई रही जो 2014 के इसी माह में 1,35,054 इकाई थी.

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हमने तीन वर्गों को छोडकर अन्य सभी खंडों में वृद्धि के साथ नये वित्त वर्ष की शुरुआत की है. कार खंड में वृद्धि का यह लगातार सातवां सप्ताह है.’ अप्रैल में खास कर मोटरसाइकिल और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री गिरी. पिछले 30 महीने में वाहन उद्योग के लिए सबसे तेज वृद्धि वाला महीना रहा.

उन्होंने कहा ‘इससे पहले अक्तूबर 2012 में सर्वाधिक तेज वृद्धि हुई थी जबकि वाहन क्षेत्र की बिक्री 21.19 प्रतिशत बढकर 1,69,788 इकाई हो गई.’ माथुर ने हालांकि आगाह किया कि पिछले कुछ वित्त वर्षों से नरमी में फंसे इस उद्योग का हाल अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हम अभी भी सुधार प्रक्रिया में हैं. हम पूर्ण सुधार तभी कहेंगे जबकि चरम स्तर पर पहुंच जाएं. हम फिलहाल उससे काफी दूर हैं. फिलहाल सभी कंपनियों में वृद्धि दर्ज नहीं हो रही है.’

कारों की बिक्री मार्च 2012 में बढकर 2,33,151 इकाई हो गई जबकि सवारी वाहनों की बिक्री भी बढकर 2,95,403 इकाई हो गई. माथुर ने कहा ‘नयी सरकार ने जब से कार्यभार संभाला है उसके बाद से उपभोक्ता रुझान सकारात्मक करने में मदद मिली है. लोगों ने खरीदारी टालने के बजाय खरीद करनी शुरू की है. ब्याज दरें भी नहीं बढी और इसके अलावा ईंधन मूल्यों में नरमी से भी मदद मिली.’

कारों के नये माडलों से भी बाजार में उत्साह

विभिन्‍न कंपनियों की ओर से अपने कारों के सस्‍ते और नये मॉडलों को बाजार में उतारे जाने से भी बिक्री में वृद्धि हुई है. सियाम के महानिदेशक विष्‍णु माथुर ने कहा ‘प्रवेश स्तर की कारों की बिक्री भी तेज हुई जिससे संकेत मिलता है कि पहली बार खरीदने वाले लोग बाजार में फिर आने शुरू हुए हैं.’

प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री 27.97 प्रतिशत बढकर 84,188 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 65,786 इकाई थी. हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 9.58 प्रतिशत बढकर 38,474 इकाई हो गई जो पिछले साल अप्रैल माह में 35,110 इकाई थी. होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 8.33 प्रतिशत बढकर 11,892 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 10,977 इकाई थी.

घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री 57.88 प्रतिशत बढकर 8,925 इकाई हो गई जो अप्रैल 2014 में 5,653 इकाई थी. यूटिलिटी वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा की बिक्री अप्रैल माह में बढकर 17,941 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 17,857 इकाई थी.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट

विष्‍णु माथुर ने हालांकि कहा कि दोपहिया वाहनों विशेष तौर पर मोटरसायकिलों और हल्के वाणिज्यिक खंड में गिरावट चिंता का विषय है. अप्रैल में मोटरसायकिल बिक्री 2.77 प्रतिशत गिरकर 8,81,751 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 9,06,909 इकाई थी. अप्रैल में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.16 प्रतिशत गिरकर 12,87,064 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 12,89,183 इकाई थी.

उन्होंने कहा ‘मोटरसायकिल बिक्री में गिरावट से बेमौसम बारिश के ग्रामीण बाजार पर असर का पता चलता है. हमें यह देखना होगा कि कम बारिश को आने वाले दिनों में क्या असर होगा.’ माथुर ने कहा कि मोटरसायकिल खंड में यह लगातार सातवां महीना है जबकि बिक्री घटी है. अप्रैल में बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की मोटरसायकिल बिक्री 5.44 प्रतिशत घटकर 4,68,699 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी माह में यह 4,95,701 इकाई थी.

प्रतिस्पर्धी कंपनी बजाज आटो की मोटरसायकल बिक्री भी 3.78 प्रतिशत घटकर 1,60,554 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,66,874 इकाई थी. होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ) की बिक्री आंशिक तौर पर घटकर 1,31,204 इकाई रह गई जो पिछले साल अप्रैल में 1,31,378 इकाई रही थी. अप्रैल में कुल स्कूटर बिक्री हालांकि 5.38 प्रतिशत बढकर 3,44,752 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 3,27,158 इकाई थी.

माथुर ने कहा ‘स्कूटर की मांग मुख्य तौर पर शहरी बाजार से आ रही है और यह ऐसा ही रह सकता है.’ स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी एचएमएसआइ की बिक्री 15.93 प्रतिशत बढकर 1,97,790 इकाई हो गई जो पिछले साल अप्रैल में 1,70,600 इकाई थी. हीरो मोटोकार्प के स्कूटर की बिक्री 10.34 प्रतिशत घटकर 56,352 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 62,855 इकाई थी.

चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री 14.04 प्रतिशत बढकर 47,843 इकाई हो गई जो पिछले साल अप्रैल में 41,950 इकाई थी. सियाम के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 6.48 प्रतिशत बढकर 45,872 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 43,080 इकाई थी. माथुर ने कहा ‘मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में लगातार नौवें माह वृद्धि दर्ज हो रही है.’

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले सात महीने से गिर रही है. अप्रैल में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन खंड की बिक्री 24.94 प्रतिशत बढकर 19,277 इकाई हो गई जबकि हल्के वाणिज्यक वाहनों की बिक्री 3.82 प्रतिशत घटकर 26,595 इकाई हो गई. विभिन्न खंडों में कुल बिक्री अप्रैल में 1.91 प्रतिशत बढकर 15,83,551 इकाई हो गई जो 2014 के इसी माह में 15,53,871 थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें