अमेरिका-चीन रणनीति एवं आर्थिक वार्ता जून में
वाशिंगटन : अमेरिका-चीन रणनीति एवं आर्थिक वार्ता यहां जून के महीने में होगी. यह बात यहां आधिकारिक घोषणा में कही गई. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री केरी और वित्त मंत्री जैकब ल्यू इस सालाना वार्ता में चीन के समकक्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे. बयान में कहा गया ‘वार्ता दोनों देशों […]
वाशिंगटन : अमेरिका-चीन रणनीति एवं आर्थिक वार्ता यहां जून के महीने में होगी. यह बात यहां आधिकारिक घोषणा में कही गई. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री केरी और वित्त मंत्री जैकब ल्यू इस सालाना वार्ता में चीन के समकक्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
बयान में कहा गया ‘वार्ता दोनों देशों की द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और दीर्घकालिक आर्थिक एवं रणनीति हितों से जुडी चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित होगी.’ बयान में कहा गया कि केरी चीन के उप प्रधानमंत्री लियू यांदोंग के साथ जून के महीने में ही बाद में वाशिंगटन में दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क बढाने से जुडे एक अन्य वार्ता में भाग लेंगे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है अमेरिका और चीन की जनता के बीच शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल और महिलाओं के मुद्दों पर संपर्क बढाना. यह वार्ता सरकार और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के लिए उच्च स्तरीय सालाना मंच प्रदान करती है ताकि विस्तृत एवं रणनीतिक तरीके से आदान-प्रदान के मुद्दे पर सहयोग के संबंध में चर्चा हो सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.