नयी दिल्ली : आईटी, बैंकिंग व वित्तीय सेवा क्षेत्र में बेहतर रुख से अप्रैल में नियुक्ति गतिविधियों में 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ. अप्रैल, 2015 में नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स 1,736 अंक रहा. यह अप्रैल, 2014 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है.
नौकरी डॉट कॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा, रोजगार बाजार ने फरवरी और मार्च, 2015 में जो रफ्तार पकडी थी, वह अप्रैल में भी कायम रही.सुरेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए आगे अच्छा समय है. कुछ क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभाओं के लिए बडी लडाई छिडी हुई है.
नौकरी बाजार में बीएफएसआई, लेखा व आईटी-साफ्टवेयर उद्योगों ने वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया. स्वास्थ्य सेवा व फार्मा उद्योग में सालाना आधार पर नियुक्तियां क्रमश: 9 प्रतिशत व 3 प्रतिशत बढीं.इसी तरह आईटी हार्डवेयर क्षेत्र में नौकरियों में तीन प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.