पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी 12 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली : इस साल अगस्त में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 8,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2012 में 7,260 करोड़ रुपये रही थी. पर्यटन मंत्रलय के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4.74 लाख पर […]
नई दिल्ली : इस साल अगस्त में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 8,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2012 में 7,260 करोड़ रुपये रही थी.
पर्यटन मंत्रलय के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4.74 लाख पर पहुंच गई। जबकि अगस्त, 2012 में देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्यया 4.46 लाख रही थी.
जनवरी से अगस्त के दौरान पर्यटन क्षेत्र से विदेशी मुद्रा आय 14 प्रतिशत बढ़कर 67,712 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 59,409 करोड़ रुपये रही थी। जनवरी-अगस्त के दौरान देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संया 3.6 प्रतिशत बढ़कर 43.06 लाख पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले साल समान अवधि में देश में 41.56 लाख पर्यटक आए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.