अमेरिकी कंपनियों ने उपभोक्ताओं को लगाया चूना
वाशिंगटन : अमेरिकी अदालत ने दो अमेरिकी कंपनियों पर विभिन्न किस्म की वित्तीय सेवाएं प्रदान पर प्रतिबंध लगा दिया. इन कंपनियों पर आरोप है कि वे भारत स्थित काल सेंटरों के जरिए उपभोक्ताओं को लाखों डालर का चूना लगा रही हैं. संघीय व्यापार आयोग ने कहा कि बचाव पक्ष ने भारत स्थित काल सेंटरों के […]
वाशिंगटन : अमेरिकी अदालत ने दो अमेरिकी कंपनियों पर विभिन्न किस्म की वित्तीय सेवाएं प्रदान पर प्रतिबंध लगा दिया. इन कंपनियों पर आरोप है कि वे भारत स्थित काल सेंटरों के जरिए उपभोक्ताओं को लाखों डालर का चूना लगा रही हैं.
संघीय व्यापार आयोग ने कहा कि बचाव पक्ष ने भारत स्थित काल सेंटरों के जरिये कर्ज भुगतान के संबंध में फोन करवाया और उपभोक्ताओं को चूना लगाने के लिए फर्जी दावा किया कि वे उनके क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर कम करेंगे. आयोग ने कहा कि इस मामले में फंसे ब्रेट फिशर इससे पहले 2009 में भी ऐसे ही एक घोटाले में शामिल थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.