रेलवे के माल यातायात में पांच फीसदी से ज्यादा की बढोत्तरी
नयी दिल्ली: रेलवे ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान 42 करोड़ 61 लाख टन माल की ढुलाई की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले पांच दशमलव 11 फीसदी की वृद्धि को प्रदर्शित करता है. रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान पिछले साल […]
नयी दिल्ली: रेलवे ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान 42 करोड़ 61 लाख टन माल की ढुलाई की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले पांच दशमलव 11 फीसदी की वृद्धि को प्रदर्शित करता है.
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो करोड़ 72 हजार टन ज्यादा माल की ढुलाई की.आकड़े के मुताबिक इस साल अगस्त में रेलवे ने आठ करोड़ 31 लाख टन माल की ढुलाई की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह फीसदी ज्यादा है. रेलवे ने एक अप्रैल से 31 अगस्त 2013 के दौरान कुल आय में 10.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.