नयी दिल्ली: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि अगस्त, 2013 में उसकी वैश्विक बिक्री 16.21 प्रतिशत घटकर 81,457 इकाइयों की रही. कंपनी ने 2012 की समान अवधि में 97,225 वाहनों की बिक्री की थी.
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि अगस्त, 2013 में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 43,474 इकाइयों की रही जो अगस्त, 2012 में बिके 47,414 वाहनों की तुलना में 7.77 प्रतिशत कम है. हालांकि, कंपनी के लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 28.40 प्रतिशत बढ़कर 30,895 इकाइयों की रही जो अगस्त, 2012 में 24,060 इकाइयों की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.