एनटीपीसी व आइओसी के सरकारी शेयर बेचने को मंजूरी, मिलेंगे 13,000 करोड रुपये

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और इंडियन आयल (आइओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी. इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है. मंत्रिमंडल की आज यहां हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:50 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और इंडियन आयल (आइओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी. इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है.

मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक के बाद एक सूत्र ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और इंडियन आयल कार्पोर्रेशन (आइओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है.’ बीएसइ के आंकडों के मुताबिक एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड रुपये और आइओसी का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड रुपये रहा.

एनटीपीसी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 5,565 करोड रुपये और आइओसी के 10 प्रतिशत हिस्से से 7,932 करोड रुपये मिल सकते हैं. एनटीपीसी में इस समय सरकार की हिस्सेदारी 74.96 प्रतिशत और आइओसी में 68.57 प्रतिशत है.

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों में अपने शेयर बेच कर 41,000 करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है जबकि चुनिंदा भागीदारों को शेयरों की बिक्री से 28,500 करोड रुपये जुटाये जाने का लक्ष्य है. एनटीपीसी का शेयर आज दोपहर 4.28 प्रतिशत गिरकर 135.45 रुपये और आइओसी का शेयर 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 326.85 रुपये पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version