दरियादिल राहुल यादव अपनी 200 करोड रुपये की हिस्सेदारी बांटेंगे कर्मचारियों में

बेंगलुरु : पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर सुर्खियों में आये हाउसिंग डॉट कॉम के सीइओ राहुल यादव अब एक नये कारण से फिर से चर्चा में आ गये हैं. 26 वर्षीय सीइओ राहुल यादव ने कहा है कि वे शेयरहोल्डिंग को कंपनी के 2251 कर्मचारियों में बांटना चाहते हैं. उन्होंंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:56 AM
बेंगलुरु : पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर सुर्खियों में आये हाउसिंग डॉट कॉम के सीइओ राहुल यादव अब एक नये कारण से फिर से चर्चा में आ गये हैं. 26 वर्षीय सीइओ राहुल यादव ने कहा है कि वे शेयरहोल्डिंग को कंपनी के 2251 कर्मचारियों में बांटना चाहते हैं. उन्होंंने कहा है कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 150 से 200 करोड रुपये की है. उन्होंने यह एलान कर बिजनेस जगत में एक नयी बहस की शुरुआत कर दी है.
उल्लेखनीय है कि राहुल यादव ने 2012 में आइआइटी, मुंबई से पढाई पूरी की थी और उसके बाद खुद के अनुभवों व अपनी पहचान वालों को मकान खोजने में आने वाली दिक्कतों से प्रेरित होकर अपने एक दोस्त के साथ उन्होंने हाउसिंग डॉट कॉम कंपनी शुरू की थी. यह ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी लोगों को आसानी से घर किराये पर व खरीदने के लिए उपलब्ध कराती है. राहुल यादव ने एक पीआर एजेंसी के जरिये बुधवार को अपने नये प्लान के बारे में अपने कर्मचारियों को बताया है.
राहुल यादव ने कहा है कि वे अभी मात्र 26 साल के हैं और पैसा को लेकर अगर मैं गंभीर होता हूं तो यह जल्दबाजी होगी. राजस्थान के रहने वाले राहुल यादव ने महज दो साल में अपनी कंपनी का खूब विस्तार किया. वे अब विदेशों में भी इसके विस्तार की योजना बना रहे हैं. पर, पिछले दिनों कंपनी के कुछ निवेशकों से मतभेद के बाद उन्होंने सीइओ, चेयरमैन व डायरेक्टर पद से इस्तीफा देकर हडकंप मचा दिया था. बाद में उन्हें भारी दबाव में इस्तीफा वापस लेना पडा. अब राहुल यादव के नये कदम को भी इसी घटनाक्रम की अगली कडी के रूप में देखा जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version