एज्योर पावर ने शुरू किया 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र
नयी दिल्ली: निजी बिजली उत्पादक एज्योर पावर ने आज कहा कि उसने राजस्थान में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, एज्योर पावर ने राजस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र शुरू करने […]
नयी दिल्ली: निजी बिजली उत्पादक एज्योर पावर ने आज कहा कि उसने राजस्थान में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर संयंत्र शुरू किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, एज्योर पावर ने राजस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय सौर मिशन नीति के तहत 100 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी अगले 25 साल तक सोलर एनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया को बिजली की आपूर्ति करेगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर एज्योर पावर राजस्थान में सौर बिजली में सबसे बडी निवेशक बन जाएगी.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार भी सोलर एनर्जी को उत्पादन के लिए विशेष रुप से प्रोत्साहन दे रही है. भारत उन देशों में शामिल है जहां सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने की भरपूर संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.