प्रधानमंत्री बीमा योजना में बढ़ी लोगों की रूचि, अब तक करोड़ों पॉलिसियां बिकीं : जेटली
नयी दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि देश में अब तक, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 5.19 करोड पॉलिसियां और जीवन बीमा योजना के तहत 1.59 करोड पॉलिसियां बिक चुकी हैं. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कोलकाता से प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. केन्द्र सरकार […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि देश में अब तक, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 5.19 करोड पॉलिसियां और जीवन बीमा योजना के तहत 1.59 करोड पॉलिसियां बिक चुकी हैं.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कोलकाता से प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. केन्द्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना निर्धन वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरुआत की गयी थी. इतने कम समय में भारी संख्या में पॉलिसी बिकना यह साबित करता है कि आम लोगों में इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है.
जेटली ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में भी बताया कि 2014-15 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 प्रतिशत बढकर 1.76 लाख करोड रुपये रहा. इससे पिछले वर्ष यह 1.26 लाख करोड रुपये रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.