13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ट्रेड यूनियनों के साथ 10 सूत्री मांग पर कल करेगी चर्चा

नयी दिल्ली : सरकार ने श्रम कानूनों में कुछ संशोधनों से संबद्ध मुद्दों और एजेंडों पर चर्चा के लिये आज 11 ट्रेड यूनियनों को बातचीत बुलाया है. ट्रेड यूनियन के एक नेता ने कहा कि श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बैठक में शामिल […]

नयी दिल्ली : सरकार ने श्रम कानूनों में कुछ संशोधनों से संबद्ध मुद्दों और एजेंडों पर चर्चा के लिये आज 11 ट्रेड यूनियनों को बातचीत बुलाया है. ट्रेड यूनियन के एक नेता ने कहा कि श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, बिजली मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बैठक में शामिल होंगे.

बैठक में ट्रेड यूनियनों द्वारा विशेष रूप से श्रम कानून में संशोधन से जुडे उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘सीधी कार्रवाई को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 मई को बुलायी गयी राष्ट्रीय सम्मेलन को देखते हुए सरकार ने हमारे 10 सूत्री मांग पर चर्चा के लिये हमें शुक्रवार को आमंत्रित किया है.’

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 10 सूत्री एजेंडे में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसलों से निपटने के लिये सरकारी पहल जैसी मांग शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें