शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 216 अंक टूटा

मुंबई: शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई. डालर के मुकाबले रुपये में नरमी के रख के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.57 अंक टूटकर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 6:17 PM

मुंबई: शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी तेजी आज थम गई. डालर के मुकाबले रुपये में नरमी के रख के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.57 अंक टूटकर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहा. धातु, बैंक, टिकाउ उपभोक्ता सामान और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

पिछले पांच कारोबारी सत्र में 1,758 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 215.57 अंक की गिरावट के साथ 19,781.88 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.45 अंक नीचे 5,850.70 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 104.25 अंक नीचे 11,734.34 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की 17..18 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले बाजार में उतार.चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना है. बैठक में फेडरल रिजर्व अपने 85 अरब डालर के मासिक बांड खरीद कार्यक्रम के बारे में आगे की योजना का खुलासा कर सकता है. ब्रोकरेज फर्म इंडिया इन्फोलाइन के अनुसंधान प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, ‘‘जुलाई के औद्योगिक उत्पादन एवं अगस्त के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने कुछ मुनाफा वसूली की.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version