निसान ने टेरैनो ग्रूव पेश किया, कीमत 11.45 लाख रुपये
नयी दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) टेरैनो का एक विशेष संस्करण टेरैनो ग्रूव पेश किया जिसकी दिल्ली शो रुम में कीमत 11,45,123 रुपये है. टेरैनो का विशेष संस्करण रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकरों सहित विभिन्न खूबियों से लैस है. निसान इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलाउमे सिकार्द ने कहा, ‘ग्रूव […]
नयी दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) टेरैनो का एक विशेष संस्करण टेरैनो ग्रूव पेश किया जिसकी दिल्ली शो रुम में कीमत 11,45,123 रुपये है. टेरैनो का विशेष संस्करण रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकरों सहित विभिन्न खूबियों से लैस है.
निसान इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलाउमे सिकार्द ने कहा, ‘ग्रूव संस्करण के साथ हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जो अपनी गतिशील जीवनशैली की छाप अपनी कार पर देखना पसंद करते हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.