Loading election data...

SBI ने लांच किया कांटैक्टलेस डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 2000 रु. की खरीदारी पर नहीं चाहिए पिन

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने ‘नीयर फील्ड’ प्रौद्योगिकी (एनएफसी) का उपयोग कर ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड आज पेश किया. एसबीआइ ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड का दुकानों या एटीएम पर उपयोग ज्यादा सुरक्षित और सुगम होगा. एनएफसी प्रौद्योगिकी के कारण इस कार्ड के जरिये भुगतान के लिये कार्ड को स्वैप या डिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 12:33 PM

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने ‘नीयर फील्ड’ प्रौद्योगिकी (एनएफसी) का उपयोग कर ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड आज पेश किया. एसबीआइ ‘कांटैक्टलेस’ क्रेडिट और डेबिट कार्ड का दुकानों या एटीएम पर उपयोग ज्यादा सुरक्षित और सुगम होगा. एनएफसी प्रौद्योगिकी के कारण इस कार्ड के जरिये भुगतान के लिये कार्ड को स्वैप या डिप करने की जरुरत नहीं है बल्कि इसे केवल कांटैक्टलेस रीडर के पास ले जाकर केवल हिलाने की जरुरत है.

निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक तथा एचडीएफसी बैंक पहले ही एनएफसी प्रौद्योगिकी युक्त कार्ड पेश कर चुके हैं. कार्ड पेश करते हुए एसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक पहले ही आठ महानगरों में 1.08 लाख नये कार्ड अपने ग्राहकों को जारी कर चुका है और आने वाले महीनों में दूसरे ग्राहकों को कार्ड दिये जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘एनएफसी प्रौद्योगिकी कांटैक्टलेस कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाता है क्योंकि कार्ड हमेशा आपके हाथ में रहता है, ऐसे में उसके खोने और धोखाधडी की संभावना कम है.’

कांटैक्टलेस कार्ड के जरिये 2,000 रुपये तक के भुगतान के लिये पिन की जरुरत नहीं

नियमों को सरल बनाते हुए रिजर्व बैंक ने आज कहा कि ग्राहकों को सभी दुकानों में कांटेक्टलेस प्रौद्योगिकी के जरिये 2,000 रुपये तक सौदे के लिये पिन की जरुरत नहीं है. हाल में रिजर्व बैंक ने सत्यापन के अतिरिक्त कारक (एएफए) की जरुरत को छूट देने का अनुरोध मिला था.

कार्ड के जरिये सौदों में सुरक्षा और सुविधा पर गौर करने के बाद रिजर्व बैंक ने ‘नीयर फील्ड प्रौद्योगिकी’ (एनएफसी) से युक्त कांटैक्टलेस कार्ड के जरिये छोटे मूल्य के लेन-देन के मामले में एएफए से छूट के संदर्भ में लोगों से प्रतिक्रिया मांगी थी. रिजर्व बैंक के अनुसार इसके आधार पर कांटेक्टलेस कार्ड के जरिये छोटे मूल्य के लेन-देन के मामले में एएफए की जरुरतों के संदर्भ में छूट देने का निर्णय किया गया है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अधिकतम 2,000 मूल्य के सौदों पर एएफए की जरुरत से छूट होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version