11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर चोरों को संदेश देंगे इरफान खान, विनय पाठक

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने सेवा कर चोरी करने वालों के लिए अपनी करछूट योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए अभिनेता इरफान खान तथा विनय पाठक से हाथ मिलाया है. इसके साथ ही कर चोरी करने वालों को आगाह भी किया जायेगा कि बकाया चुकाने में विफलता पर वे परिणाम भुगतने को तैयार रहें. […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने सेवा कर चोरी करने वालों के लिए अपनी करछूट योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए अभिनेता इरफान खान तथा विनय पाठक से हाथ मिलाया है. इसके साथ ही कर चोरी करने वालों को आगाह भी किया जायेगा कि बकाया चुकाने में विफलता पर वे परिणाम भुगतने को तैयार रहें. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इरफान व पाठक उसके विज्ञापनों में नि:शुल्क काम करेंगे. इस टीवी विज्ञापन का निर्माण प्रसून जोशी करेंगे.

ये अभिनेता स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीईएस) के लाभों के बारे में बताएंगे. यह योजना सेवा कर चोरों के लिए है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इसकी घोषणा अपने बजट भाषण में की थी और यह 10 मई से प्रभावी हो गई.योजना के तहत सेवाकर चोरी करने वालों को 31 दिसंबर 2013 तक प्राधिकृत अभिकरण के समक्ष अपने कारोबार के बारे में घोषणा करने का मौका दिया जायेगा. योजना के तहत जब तक 1,400 घोषणायें की जा चुकी हैं. इस घोषणा के परिणामस्वरुप सरकार को 650 करोड़ रुपये का कर प्राप्त होगा.

वित्त मंत्रालय ने सेवाकर चोरी के क्षेत्र में अपना ध्यान केन्द्रित किया है और ऐसे 12 लाख सेवाकर दाताओं को निशाने पर लिया है जिन्होंने रिटर्न दाखिल करनी बंद कर दी है. मंत्रालय ने सेवाकर, सीमा और उत्पाद शुल्क के मामले में कुछ डिफाल्टरों को पत्र भी भेजे हैं और कुछ संदेहास्पद लेनदेन मामलों को स्पष्ट करने को कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें