ब्लैकबेरी ने बीबी 9720 पेश किया, दाम 15,990 रुपये
मुंबई: भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर पाने के प्रयास के तहत कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने आज नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 9720 पेश किया. इस हैंडसेट का दाम 15,990 रुपये है. यह नया हैंडसेट सप्ताहांत से बाजार में उपलब्ध होगा. ब्लैकबेरी इंडिया के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख अदवेत वैद्य ने कहा कि यह हैंडसेट ब्लैकबेरी […]
मुंबई: भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी फिर पाने के प्रयास के तहत कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने आज नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 9720 पेश किया. इस हैंडसेट का दाम 15,990 रुपये है.
यह नया हैंडसेट सप्ताहांत से बाजार में उपलब्ध होगा. ब्लैकबेरी इंडिया के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख अदवेत वैद्य ने कहा कि यह हैंडसेट ब्लैकबेरी 7 ओएस की सफलता केआधार पर बनाया गया है. किसी समय ब्लैकबेरी देश की तीन प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में होती थी. अब उसकी बाजार हिस्सेदारी एप्पल से भी नीचे आ चुकी है. वहीं छोटी भारतीय कंपनियां जो चीन में बने हैंडसेट बेचती हैं, उनके मुकाबले भी ब्लैकबेरी की हिस्सेदारी कम हो चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.