Loading election data...

भारत-चीन कल करेंगे 10 अरब डालर के समझौतों पर हस्ताक्षर

बीजिंग : भारत और चीन कल करीब 10 अरब डालर के कई कारोबारी समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. शंघाई में भारत-चीन व्यापार मंच की बैठक के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बैठक को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस समारोह में करीब 10 अरब डालर के समझौतों पर हस्ताक्षर किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 2:00 PM

बीजिंग : भारत और चीन कल करीब 10 अरब डालर के कई कारोबारी समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. शंघाई में भारत-चीन व्यापार मंच की बैठक के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बैठक को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस समारोह में करीब 10 अरब डालर के समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे जिसमें बडी संख्या में भारत और चीन की कंपनियों के प्रमुख भाग लेंगे.

मोदी आज रात बीजिंग से शंघाई के लिए निकलेंगे जहां वह कल चीन की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले चीन में भारत के राजदूत अशोक के कांत ने कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश करीबी विकासात्मक भागीदारी पर सहमत हुए थे और अब मोदी की चीन यात्रा इसकी रुपरेखा तैयार करेगी कि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे कैसे बढाया जाए.

भारतीय राजदूत ने कहा था ‘हमें इस यात्रा के दौरान शंघाई में 20 से अधिक व्यवसायिक समझौते होने की उम्मीद है.’ भारतीय राजदूत ने हालांकि यह नहीं बताया था कि किन कारोबारी समझौतों पर हस्ताक्षर किया जा सकता है. कांत ने कहा था कि प्रांतों एवं शहरों के बीच सहयोग से लेकर कौशल विकास, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट शहरों और बाहरी क्षेत्र में सहयोग की दिशा में ठोस प्रगति दिखाई देगी जो द्विपक्षीय संबंधों को बडे पैमाने पर आगे ले जाने का काम करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version