भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन आज दोनों देशों के बीच रेलवे और शिक्षा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में रिकार्ड 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की मौजूदगी में जिन 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए उनमें चीन के (रिपीट चीन के) चेंगदू और […]
बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन आज दोनों देशों के बीच रेलवे और शिक्षा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में रिकार्ड 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की मौजूदगी में जिन 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए उनमें चीन के (रिपीट चीन के) चेंगदू और भारत में (रिपीट भारत में) चेन्नई में महावाणिज्य दूतावास बनाने और व्यापार समझौतों में सहयोग के लिए परामर्श प्रणाली स्थापित किये जाने पर हुई सहमति शामिल है.
रेलवे क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए भारतीय रेल और चायना नैशनल रेलवेज के बीच एक कार्ययोजना पर भी हस्ताक्षर किये गये. मोदी ने इस अवसर पर अपने भाषण में कहा ‘आज हमने 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं जिनमें सहयोग के लिए विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इससे हमारे संबंधों की गहराई तथा परिपक्वता और हमारी भागीदारी की सकारात्मक दिशा दिखती है.’
मोदी ने कहा ‘चेंगदू और चेन्नई में वाणिज्य दूतावास खोलने के फैसले से बढते आपसी विश्वास और संबंधों के विस्तार के प्रति साझा प्रतिबद्धता झलकती है.’ शिक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान कार्यक्रम और अंतरिक्ष सहयोग रुपरेखा पर भी आपसी सहमति के समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. अन्य प्रमुख समझौतों में भारत-चीन विचार शोध संस्थाएं, सामुद्रिक सहयोग और सामुद्रिक विज्ञान पर हुए समझौते शामिल हैं.
भारत के कर्नाटक राज्य तथा चीन के सिचुआन प्रांत तथा भारत के चेन्नई और चीन के चोंगकिंग तथा इसी प्रकार हैदराबाद और किंग्दाओ और औरंगाबाद तथा दुन्हुआंग के बीच सहयोगी राज्य और सहयोगी शहर संबंधी समझौते किये गये. अहमदाबाद में महात्मा गांधी कौशल केंद्र की स्थापना के संबंध में भी समझौता हुआ. इसके अलावा दूरदर्शन और चीन के सरकारी टेलीविजन केंद्र सीसीटीवी के लिए प्रसारण गठजोड पर समझौता हुआ.
इस सूची में शिक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान, खनन एवं खनिज, कौशल विकास, पर्यटन और व्यावासायिक शिक्षा के क्षेत्र में समझौते भी शामिल हैं. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) तथा युनान मिंजु विश्वविद्यालय और फुदान विश्वविद्यालय के बीच क्रमश: योग कालेज तथा गांधी विचार एवं भारतीय अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.