मार्च में सेवा निर्यात 1.9 प्रतिशत घटकर 14 अरब डालर रहा
मुंबई : देश का सेवा निर्यात मार्च 2015 में 1.9 प्रतिशत घटकर 14.05 अरब डालर रह गया. सेवा निर्यात मार्च 2014 में 14.32 अरब डालर था. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार मार्च महीने में सेवाओं का निर्यात भी 7.3 प्रतिशत घटकर 7.87 अरब डालर रहा. यह मार्च 2014 में सेवाओं का निर्यात 8.5 […]
मुंबई : देश का सेवा निर्यात मार्च 2015 में 1.9 प्रतिशत घटकर 14.05 अरब डालर रह गया. सेवा निर्यात मार्च 2014 में 14.32 अरब डालर था. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार मार्च महीने में सेवाओं का निर्यात भी 7.3 प्रतिशत घटकर 7.87 अरब डालर रहा. यह मार्च 2014 में सेवाओं का निर्यात 8.5 अरब डालर रहा था.
सेवा निर्यात व आयात के व्यक्तिगत मासिक आंकडों को शामिल करते हुए 2014-15 में कुल निर्यात 160.1 अरब डालर जबकि आयात 91.56 अरब डालर रहा. इसी तरह 2014-15 में सेवा निर्यात में चार प्रतिशत की गिरावट आई जो 2013-14 में 167.01 अरब डालर था.
हालांकि, सेवा आयात 2014-15 में 3.8 प्रतिशत बढा जो कि 2013-14 में 88.19 अरब डालर था. रिजर्व बैंक के ये आंकडे अस्थायी हैं और भुगतान संतुलन संबंधी आंकडे जारी होने के समय इनमें संशोधन होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.