3G के पैसे में एयरटेल ग्राहकों को देगा 4G सेवा, फ्लिपकार्ट, सैंमसंग के साथ भागीदारी
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने मुंबई में आज अपनी 4जी सेवा का परीक्षण शुरू कर दिया. कंपनी ने इसके लिए शिओमी, मोटोरोला, लेनोवो, आसुस और हुआवेई के साथ भागीदारी की है. कंपनी फ्लिपकार्ट पर खरीदे गये इन कंपनियों के हैंडसेट्स के साथ 4जी सेवा की पेशकश कर रही है. मुंबई में कंपनी अपने […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने मुंबई में आज अपनी 4जी सेवा का परीक्षण शुरू कर दिया. कंपनी ने इसके लिए शिओमी, मोटोरोला, लेनोवो, आसुस और हुआवेई के साथ भागीदारी की है. कंपनी फ्लिपकार्ट पर खरीदे गये इन कंपनियों के हैंडसेट्स के साथ 4जी सेवा की पेशकश कर रही है. मुंबई में कंपनी अपने मौजूदा 3जी ग्राहकों को उसी दर पर 4जी सेवा की पेशकश कर रही है.
इसके अलावा कंपनी ने सैंमसंग इंडिया के साथ भी भागीदारी की है. दक्षिण कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी के साथ हुये इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों एक दूसरे की 4जी पेशकश को अपने-अपने बिक्री केंद्रों पर बढावा देंगी.
मुंबई एवं महाराष्ट्र में भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी गुजरात अशोक गणपति ने एक बयान में कहा, ‘हम चाहते हैं कि पहले हमारे पुराने उपभोक्ता इस 4जी नयी सेवा का अनुभव प्राप्त करें और हम 3जी की कीमत में उन्हें 4जी सेवा प्रदान करने की पेशकश कर रहे हैं.’ कंपनी 4जी सेवा के इस परीक्षण के बारे में लोगों के अनुभव के आधार पर सेवा में सुधार करेगी.