छत्तीसगढ निवेश के लिए पूरी तरह सुरक्षित : गवर्नर
चंडीगढ : नक्सली गतिविधियों को लेकर उद्योगपतियों की शंकाओं को दूर करते हुए छत्तीसगढ के गवर्नर बलरामजी दास टंडन ने आज कहा कि राज्य निवेश के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा ‘नक्सल प्रभावित क्षेत्र औद्योगिक एवं शिक्षा केंद्रों से काफी दूर हैं. आदिवासी क्षेत्र रायपुर से कम से कम 400 किलोमीटर दूर है. […]
चंडीगढ : नक्सली गतिविधियों को लेकर उद्योगपतियों की शंकाओं को दूर करते हुए छत्तीसगढ के गवर्नर बलरामजी दास टंडन ने आज कहा कि राज्य निवेश के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा ‘नक्सल प्रभावित क्षेत्र औद्योगिक एवं शिक्षा केंद्रों से काफी दूर हैं. आदिवासी क्षेत्र रायपुर से कम से कम 400 किलोमीटर दूर है. नया रायपुर उतना ही सुरक्षित है जितना चंडीगढ या पंजाब है.’
टंडन ने आज यहां कहा ‘वहां उद्योग बिल्कुल सुरक्षित है और अप्रत्यक्ष रूप से उनका (नक्सलियों का) समर्थन भी मिलता है क्योंकि उन्हें भी पता है कि वे उनके लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं.’ टंडन ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा छत्तीसगढ में कारोबारी अवसर विषय पर आयोजित एक समारोह में कहा ‘उन्हें (नक्सल) भी पता है कि उद्योग स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है. वे इसमें कोई बाधा नहीं पैदा करते. वे सिर्फ पुलिस के साथ लडते हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.’
छत्तीसगढ के उद्योग निदेशक कार्तिकेय गोयल ने कहा कि राज्य सरकार अन्य राज्यों में जागरुकता कार्यक्रम पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य नक्सली गतिविधियों से प्रभावित नहीं है. चंडीगढ और पंजाब से उद्योगपतियों को छत्तीसगढ के गैर प्रमुख क्षेत्रों में इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हुए टंडन ने कहा ‘यदि भारत में कहीं निवेश योग्य जगह है तो वह छत्तीसगढ है.’
उन्होंने कहा ‘किसी भी कारोबार के सुगमता और मुनाफे में परिचालन के लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति, आसानी से जमीन और जल की उपलब्धता आवश्यक है. छत्तीसगढ में यह सब प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और हम महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों को बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा ‘छत्तीसगढ में भूमि बहुत प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध है और बिजली का शुल्क भी राष्ट्रीय औसत से 35 प्रतिशत कम है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.