अब आईआईटी खड़गपुर में ”मेक इन इंडिया” कोर्स
खड़गपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया को आईआईटी खड़गपुर में स्थान मिल गया है. आईआईटी खड़गपुर में 11 से 17 जुलाई तक एक शार्ट टर्म कोर्स ‘इंडस्ट्रीयल रिलेशन और मेक इन इंडिया: इर्मजिंग ट्रेन्डस ‘ नाम से शुरु होने जा रही है. यह कोर्स ‘इंडस्ट्रियल डिस्पुट एक्ट में बदलाव और […]
खड़गपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया को आईआईटी खड़गपुर में स्थान मिल गया है. आईआईटी खड़गपुर में 11 से 17 जुलाई तक एक शार्ट टर्म कोर्स ‘इंडस्ट्रीयल रिलेशन और मेक इन इंडिया: इर्मजिंग ट्रेन्डस ‘ नाम से शुरु होने जा रही है.
यह कोर्स ‘इंडस्ट्रियल डिस्पुट एक्ट में बदलाव और ‘मेक इन इंडिया ‘ पर फोकस है. गौरतलब है कि कोर्स ऐसे समय लांच हो रही है जब केंद्र सरकार मेक इन इंडिया के लिए विरोधी आवाज, खासकर ट्रेड यूनियन को सहमत कराने की कोशिश कर रही है. सरकार मेक इन इंडिया के लिए श्रम कानून में सुधार करने की कोशिश कर रही है.सरकार भूमि अधिग्रहण कानून पर भी संशोधन करने के लिए उसके अवरोधों को दूर करने का प्रयास कर रही है.
आईआईटी खड़गपुर भूमि अधिग्रहण को ध्यान में रखकर एक सप्ताह की कोर्स लाने जा रही है. यह कोर्स भूमि अधिग्रहण , पुर्नवास और प्रोजेक्ट के इनवायरमेंट क्लीयरेंस के विषय पर अधारित है.इस कोर्स को विधार्थी (दूसरे संस्थान के भी),अध्यापक और व्ययसायी भी कर सकते है. इस कोर्स में उद्यमियों के लिए10000, अध्यापकों के लिए 6000 और विधार्थियों के लिए 3000 रुपया फीस तय किया गया है. कोर्स में भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.