नयी दिल्ली : सरकार ने आज नीति आयोग की वेबसाइट पेश की जिसमें ब्लाग का खंड भी है. इस पर लेख, फील्ड रपट, परियोजना की प्रगति और अधिकारियों की राय होगी. सरकार ने एक जनवरी को योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किया था. इसके बाद सरकार ने जनवरी के पहले सप्ताह में आयोग को ऐतिहासिक रिकार्ड (आर्काइव) में डाल दिया था.
नीति आयोग ने एक बयान में कहा, आयोग के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढिया ने आज यहां नीति आयोग की वेबसाइट का बीटा स्वरुप जारी किया. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट नीति डाट गव डाट इन पर वेबसाइट की पहुंच बनाई जा सकती है. बयान में कहा गया कि वेबसाइट का अंतिम स्वरूपनिर्माणाधीन है और इसका जल्द उन्नयन किया जाएगा. इस पोर्टल पर नीति आयोग के गठन, काम और मौजूदा गतिविधियों का ब्योरा होगा.
इस वेबसाइट पर आयोग द्वारा अपने शुरुआती चरण में तैयार कुछ रपटें भी होंगी. इसमें कहा गया कि इस वेबसाइट में एक विशिष्ट तत्व भी है – नीति ब्लाग जिनमें लेख, फील्ड रपट, परियोजना की प्रगति और नीति अधिकारियों की राय शामिल होगी.
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट के डिजाइन में औसत से ज्यादा समय लगा क्योंकि इसका लक्षित समूह ज्यादा बडा होगा. यह राज्यों, विशेषज्ञों, नागरिकों और संबद्ध पक्षों के लिए साझा मंच होगा, जहां वे विभिन्न मुद्दों तथा अन्य परिप्रेक्ष्यों में अपने विचार रख सकते हैं.
आयोग को केंद्र तथा राज्य सरकारों और संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री के लिए नीति संबधी विचार संस्था के तौर पर काम करने का जिम्मा दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.