पीएमईएसी ने 2013-14 के लिए वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.3 प्रतिशत किया
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के प्रमुख आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि का अनुमान पहले घोषित 6.4 प्रतिशत से घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया और अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए कई पहल सुझाए जिनमें एफडीआई मानदंडों को और उदार बनाना शामिल है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ( […]
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के प्रमुख आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि का अनुमान पहले घोषित 6.4 प्रतिशत से घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया और अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए कई पहल सुझाए जिनमें एफडीआई मानदंडों को और उदार बनाना शामिल है.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ( पीएमईएसी ) के अध्यक्ष रंगराजन ने 2013-14 के लिए आर्थिक दृष्टिकोण जारी करते हुए कहा ‘‘अर्थव्यवस्था 2013-14 में 5.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी.’’
पीएमईएसी ने अप्रैल में अनुमान जाहिर किया था कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहेगी. वित्त वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहेगी.
आरबीआई ने भी इससे पहले चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर का अनुमान 5.7 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.