सेबी ने 2012-13 में शेयरों में हेरा-फेरी के 155 मामले की जांच की

नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने पिछले वित्त वर्ष में शेयर बाजार में हेरा-फेरी के 155 मामलों की जांच शुरु की है, हालांकि, सिर्फ 119 मामलों में जांच पूरी हुई. यह बात सेबी की 2012-13 की सालाना रपट में कही गई.रपट में कहा गया कि करीब 78 प्रतिशत मामले बाजार में हेरा-फेरी और भाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 1:20 PM

नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी ने पिछले वित्त वर्ष में शेयर बाजार में हेरा-फेरी के 155 मामलों की जांच शुरु की है, हालांकि, सिर्फ 119 मामलों में जांच पूरी हुई. यह बात सेबी की 2012-13 की सालाना रपट में कही गई.रपट में कहा गया कि करीब 78 प्रतिशत मामले बाजार में हेरा-फेरी और भाव बढ़ाने से जुड़े हैं जबकि 12 प्रतिशत भेदिया कारोबार से जुड़े हैं.

अन्य मामले वित्तीय अनियमितता, अधिग्रहण में नियमों का उल्लंघन और प्रतिभूति कानून के अन्य उल्लंघन से जुड़े हैं.सेबी ने 2005-06 के बाद पिछले वित्त वर्ष में सबसे अधिक मामलों की जांच की। 2005-06 में 159 मामलों की जांच शुरु की गई थी। नियामक ने उस साल 81 मामलों की जांच पूरी की थी.बाजार नियामक ने 2011-12 में 154 मामलों और 2010-11 में 104 मामलों की जांच की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version