तीस करोड मोबाइल फोन बिकने की संभावना, लेकिन अब भी होता है 83 % आयात
नयी दिल्ली: भारत में मोबाइल हैंडसेट का बाजार इस साल 30 करोड इकाइयों के पार जाने की संभावना है जिसमें केवल 4.6 करोड फोन का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण किए जाने की संभावना है. फिक्की-अर्नस्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल हैंडसेट के लिए घरेलू बाजार 2015 में 30 करोड इकाइयों के पार […]
नयी दिल्ली: भारत में मोबाइल हैंडसेट का बाजार इस साल 30 करोड इकाइयों के पार जाने की संभावना है जिसमें केवल 4.6 करोड फोन का स्थानीय स्तर पर विनिर्माण किए जाने की संभावना है.
फिक्की-अर्नस्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल हैंडसेट के लिए घरेलू बाजार 2015 में 30 करोड इकाइयों के पार जाने की संभावना है, जबकि स्थानीय स्तर पर केवल 4.6 करोड फोन का निर्माण किए जाने की संभावना है. रिपोर्ट में वियतनाम का उदाहरण देते हुए कहा गया कि यह देश अनुकूल प्रोत्साहन स्कीमों व स्थायी नियामकीय माहौल की वजह से मोबाइल हैंडसेट के विनिर्माण का हब बनकर उभरा है.
भारत में नए हैंडसेट व टैबलेट विनिर्माण इकाइयां लगाने के लिए प्रोत्साहन दिए जाने की जरुरत है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का बाजार जबरदस्त तेजी से बढने के बावजूद करीब 83 प्रतिशत मांग आयात के जरिए पूरी की जाती है, जबकि घरेलू उत्पादन एवं विनिर्माण लगातार पिछड रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.