मुंबई : हैदराबाद की एक युवा चार्टर्ड एकाउटेंट (सीए) विद्यार्थी ने कथित रुप से प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी के आयकर रिटर्न आनलाइन खाते को हैक कर लिया. आरोपी युवती ने अंबानी की आय तथा उनके द्वारा चुकाये गये कर की जानकारी पाने के लिए यह कदम उठाया.
उसके खिलाफ सात सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला,
पुलिस के अनुसार अंबानी के व्यक्तिगत कर ब्यौरा दाखिल करने वाली मुंबई की चार्टर्ड एकाउंटेंट को आयकर विभाग से 26 जून को एक ईमेल मिला कि आग्रह के अनुसार अंबानी के ई रिटर्न खाते के पासवर्ड को बदल दिया गया है. इसके बाद 12 जुलाई को भी पासवर्ड बदला गया.
संदेह होने पर एडीएजी ग्रुप के प्रतिनिधि ने पुलिस संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमाशु राय के यहां शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने साइबर सेल के निरीक्षक मुकुंद पवार से जांच करने को कहा. शुरूआती जांच में पता चल गया कि यह काम मनोज डागा एंड कंपनी के कंप्यूटर से हुआ है जिसके बाद एक टीम वहां भेजी गयी. पूछताछ में युवती ने स्वीकार किया कि उसने अंबानी के खाते को हैक किया. एक अधिकारी के अनुसार अपराध जमानती है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.